मुंबई, एजेंसियां। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान कैंसर की बीमीरी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस समय-समय पर अपने फैंस को हेल्थ अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। शेयर किये तस्वीर में एक्ट्रेस एक अस्पताल में नजर आ रही हैं और उन्होंने पेसेंट ड्रेस पहना है।
साथ ही कैप्शन लिखा है, इन गलियारों से होते हुए मैं अपनी जिंदगी के उजाले की ओर जा रही हूं। आभार,आभार और बस आभार’! तस्वीर में हिना खान को एक हाथ में प्लेटलेट और खून का बैग पकड़ा है। जबकि दूसरे हाथ में यूरिन का बैग पकड़ा हुआ है।
एक्ट्रेस ने जैसे ही पोस्ट शेयर किया वैसे ही फैंस के कमेंट्स आने शुरू हो गए। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, ‘मेरे पूरे दिल से आपके लिए ढेर सारी दुआएं।
तो वहीं आरती सिंह ने लिखा है, ‘शेरनी… आपके लिए ढेर सारी दुआएं। भगवान आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं’। कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया है, जल्दी-जल्दी ठीक हो जाओ।
इसे भी पढ़ें
1 जनवरी से महंगी हो जायेंगी Hyundai की गाड़ियां, 25,000 रुपये तक होंगी बढ़ोतरी