PAK PM Shehbaz Sharif:
इस्लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्तान के 78वें स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त 2025) के मौके पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में एक बार फिर भारत के खिलाफ झूठे दावे किए और हालिया सैन्य संघर्ष को लेकर भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाए। उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने “चार दिन की जंग” में ऐतिहासिक जीत हासिल की और भारत पर युद्ध थोपने का आरोप लगाया।
क्या बोले शहबाज शरीफ?
शहबाज शरीफ ने अपने एक्स (X) पोस्ट में लिखा,”मैं पाकिस्तान की आजादी के 78 वर्ष पूरे होने पर देश को शुभकामनाएं देता हूं। राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना और अल्लामा इकबाल को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनके प्रयासों से यह असंभव सा सपना साकार हुआ।”
भारत को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा,”भारत ने हम पर जंग थोपी थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसमें ऐतिहासिक जीत दर्ज की। हमारी सेना और वायुसेना ने दुश्मन के घमंड को चकनाचूर कर दिया।”उन्होंने दावा किया कि,”इस संघर्ष ने हमारे देशप्रेम को और मजबूत किया है और आजादी की पवित्रता को फिर से स्थापित किया है।”
ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान को हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसमें भारत की ओर से निर्णायक सैन्य कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद शहबाज शरीफ ने हकीकत से आंखें चुराते हुए इसे पाकिस्तान की जीत बताने की कोशिश की।
भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाज़ी
शहबाज शरीफ ने न सिर्फ झूठे सैन्य दावे किए बल्कि भारत को एक “दुश्मन” के तौर पर पेश करते हुए कड़वी भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा,”हम उन शहीदों को सलाम करते हैं जिन्होंने देश की रक्षा में बलिदान दिया और दुश्मन को घुटनों पर ला दिया।”
विश्लेषण: भ्रामक प्रचार या राजनीतिक स्टंट?
विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का यह बयान भीतरूनी असंतोष से ध्यान हटाने का प्रयास हो सकता है। सेना और सरकार की विफलताओं को ढंकने के लिए राष्ट्रवादी भावनाएं भड़काई जा रही हैं।
झूठे नैरेटिव के ज़रिए जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।
भारत की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
भारत सरकार ने अब तक शहबाज शरीफ के इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस तरह की झूठी और भड़काऊ बयानबाजी को गंभीरता से लिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
नार्थ कोरिया में पुतिन का जोरदार स्वागत; बिछा रेड कारपेट, इमारतों में लगे पोस्टर