Fake medicines:
रांची। झारखंड सरकार ने राज्य में नकली दवाओं के कारोबार पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने ऐलान किया है कि अब राज्य में कुछ खास दवाएं केवल QR कोड के साथ ही बेची जाएंगी। इनमें दर्द निवारक, विटामिन सप्लीमेंट्स, डायबिटीज की दवाएं, गर्भनिरोधक गोलियां, थायरॉयड, एंटी एलर्जी और एंटीप्लेटलेट दवाएं शामिल हैं।
Fake medicines: नकली और असली दवा में पहचान करना होगा आसानः
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि QR कोड से मरीज दवा की असली जानकारी जैसे मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस और बैच नंबर आसानी से मोबाइल से स्कैन कर प्राप्त कर सकेंगे। इससे नकली और असली दवा की पहचान करना आसान होगा। इरफान अंसारी ने दवा दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर कोई दुकान बिना रजिस्ट्रेशन के पाई गई, तो उसे तुरंत सील कर दिया जाएगा और लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि जो अधिकारी तीन साल या उससे ज्यादा समय से एक ही पद पर जमे हुए हैं, उनका तबादला किया जाएगा। उन्होंने ऐसे अफसरों को भ्रष्टाचार का कारण बताया और कहा कि अब स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Fake medicines: नए फूड व ड्रग टेस्टिंग लैब खुलेंगेः
दवाओं और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए सरकार दुमका, जमशेदपुर और पलामू में नई फूड व ड्रग टेस्टिंग लैब बनाएगी। रांची की मौजूदा लैब को भी अत्याधुनिक बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्यभर के मॉल, होटल और रेस्टोरेंट में बिक रहे खाद्य उत्पादों की भी जांच की जाएगी। मिलावट पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
सावधान! झारखंड में बिक रहीं नकली दवाएं मरीजों की जान से खिलवाड़