रांची। राजधानी रांची में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब जब्त किया है।
लोकसभा चुनाव और होली के मद्देनजर रांची पुलिस देशी और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत ये बड़ी कार्रवाई की गई है।
कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में इस मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में ये मिनी शराब फैक्ट्री चल रही थी।
यहां से बरामद शराब की बोतले जब्त कर ली गई हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम देश का सबसे बड़ा स्कैम, एसआइटी जांच होः सिब्बल