Fake document gang busted:
पटना, एजेंसियां। बिहार पुलिस ने लखीसराय और सूर्यगढ़ा में एक फर्जी कागजात बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साइबर डीएसपी की अगुवाई में हुई छापेमारी में दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास नकली दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक मशीनें बरामद हुईं।
फर्जी दस्तावेज तैयार करने का तरीका
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह झारखंड के गोड्डा सदर अस्पताल से जारी जन्म प्रमाण पत्रों में हेरफेर करता था और उन पर नकली मुहर लगाकर दस्तावेज तैयार करता था। इसके अलावा, वे आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलने, बिहार सरकार के आवासीय प्रमाण पत्र में हेरफेर करने और बिहार बोर्ड की मार्कशीट में नाम व तिथि बदलने जैसी धोखाधड़ी करते थे।
बरामद सामान
छापेमारी के दौरान पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन, फिंगर स्कैनर, आई स्कैनर और 210 नकली जन्म प्रमाण पत्र, 12 आवासीय प्रमाण पत्र, और 15 फर्जी मार्कशीट भी बरामद की हैं। पहले लखीसराय थाना के पास किंग फोटो स्टेट की दुकान पर छापेमारी की गई, जहां से कृष्णनंदन राम के बेटे सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के उमेश राम के बेटे रोहित कुमार को भी पकड़ा गया।
पुलिस के एसपी अजय कुमार ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने का काम कर रहा था। इस मामले में जांच जारी है और पुलिस अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है।
इसे भी पढ़ें
Big fraud on WhatsApp: शादी के कार्ड के बहाने WhatsApp पर बड़ा फ्रॉड, खाते से उड़ गए लाखों रुपये