समारोह में PM मोदी भी शामिल होंगे
मुंबई, एजेंसियां। देवेंद्र फडणवीस आज शाम 5:30 बजे महाराष्ट्र के CM पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम तीनों नेता एक हैं। डिप्टी CM और CM सिर्फ तकनीकी पद हैं। कौन-कौन शपथ लेगा, ये शाम तक बता दिया जाएगा।’ हालांकि शिंदे के पद को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।
शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार, लेकिन गृह मंत्रालय पर अड़े:
महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देवेंद्र फडणवीस CM हाउस पहुंचे। यहां शिंदे-फडणवीस ने 45 मिनट मीटिंग की। सूत्रों ने दावा किया कि शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार हो गए हैं, लेकिन अभी भी गृह मंत्रालय के लिए अड़े हैं।
अजित की बात पर हंस पड़े सभी नेता:
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया कि क्या शिंदे और पवार डिप्टी CM पद की शपथ लेंगे। इस पर पवार ने कहा, ‘कोई ले रहा है, या नहीं, ये अलग बात है।
इन लोगों का शाम तक तय होगा पर मैं तो कल शपथ ले रहा हूं यह तय है।’ इस पर शिंदे ने कहा कि अजित दादा को दिन में और शाम को शपथ लेने का अनुभव है। पवार और शिंदे की बात पर सभी ने ठहाके लगाए।
इसे भी पढ़ें
महाराष्ट्र के नए CM का ऐलान आज, महायुति ने CM और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला बनाया