रेवाड़ी, एजेंसियां। हरियाणा के रेवाड़ी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया धारूहेड़ा में बड़ा हादसा हुआ है। लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 40 कर्मचारी घायल हो गए हैं।
इसमें कई कर्मचारी बुरी तरह झुलसे हैं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों के साथ ही कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है।
रेस्क्यू टीम ने घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
स्वास्थ्य और पुलिस महकमे के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि लाइफ लॉन्ग कंपनी स्पेयर पार्ट्स बनाती है।
इस घटना को लेकर सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव ने कहा कि धारूहेड़ा में एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है।
हमने अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। हमने फैक्ट्री में एंबुलेंस भेज दी हैं। कई लोग झुलस गए हैं। करीब 40 लोग घायल हैं। इसमें एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे रोहतक रेफर किया गया है।
इसे भी पढ़ें