बुंडू। स्कूली बच्चों में नेत्र दृष्टि दोष एक गंभीर समस्या है इस नेत्र दृष्टि दोष के फल स्वरुप छात्र-छात्राओं का अध्ययन प्रभावित होता है। इसलिए स्कूली बच्चों की नेत्र जांच के लिए जिला अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिला अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम रांची एवं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इसका आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बुंडू के कार्यालय में सहायक नेत्र चिकित्सक डॉक्टर सदानंद महतो के द्वारा शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बुंडू प्रखंड के प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक को विद्यालय स्तरीय प्रारंभिक नेत्र जांच के लिए प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षको के द्वारा 30 जुलाई तक बच्चों की प्रारंभिक नेत्र जांच कर नेत्र विभाग अनुमंडल अस्पताल बुंडू को रिपोर्ट की जानी है।
इसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल के नेत्र विभाग की टीम द्वारा बच्चों की विस्तृत नेत्र जांच 1 अगस्त से 30 अगस्त तक की जायेगी।
इसके बाद 20 नवंबर से दृष्टि दोष से ग्रसित स्कूली बच्चों को विभाग द्वारा निशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा।
रिपोर्टः रोहित राम
इसे भी पढ़ें
गुरु नानक सेवक जत्था के रक्तदान शिविर में 26 लोगों ने किया रक्तदान