रातू। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर सन साइन नर्सिंग होम अगड़ू में श्रद्धांजलि सभा एवं आई चेकअप शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में लगभग 300 मरीजो का इलाज किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मंत्री नौशाद अंसारी ने कहा की पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम एक मिसाइल मैन के तौर जाने जाते हैं।
उन्होंने देश और दुनिया को एक नई दिशा दिखाने की काम किया है। देश के युवाओं के प्रेरणा स्रोत है और रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं।
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष इमरान खान ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की हम सबको एपीजे अब्दुल कलाम के दिखाए हुए रास्तों में चलकर देश को सशक्त भारत और विकसित भारत बनाना है, ताकि हमारा देश पूरी दुनिया में शक्तिशाली देश बन सके। कार्यक्रम में डॉ जावेद, आबिद अंसारी, इरफान के अलावा दर्जनो लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें