पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में गर्मी कहर बरपा रही है। हाल ये है कि पटना की सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है।
दोपहर में स्कूली बच्चों को बस स्टैंड से लाने ले जाने में लोगों की हालत खराब हो रही है। बस में भी बच्चों की हालत खराब हो रही है।
इसे देखते हुए पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एक बार फिर पटना के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है।
पटना डीएम ने इस बाबत एक चिट्ठी भी जारी कर दी है। इस चिट्ठी में लिखा गया है कि ‘भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिला में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
इसलिए पटना जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में 10वीं कक्षा तक के लिए सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 10:30 बजे से संध्या 4 बजे तक एवं वर्ग 11 से 12 की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 4 बजे स्थगित रहेंगी।
इसे भी पढ़ें
रिम्सः मरीज को महंगी और ब्रांडेड दवा लिखने पर डाक्टर को शो-काज