Stock market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को शानदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी ने 25,000 के पार ओपनिंग की, जबकि सेंसेक्स भी 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने निवेशकों को राहत दी।
अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त मजबूती रही। एनडीटीवी (NDTV) का शेयर 5% उछलकर ₹131.73 पर पहुंच गया और ग्रुप का टॉप परफॉर्मर रहा। अदाणी पावर ₹637.50 पर, अदाणी ग्रीन एनर्जी ₹984.80 पर और अदाणी टोटल गैस ₹609.10 पर कारोबार कर रहे थे। अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी एंटरप्राइजेज में भी हल्की बढ़त दर्ज हुई। ग्लोबल स्तर पर भी रैली जारी है। वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, जबकि एशियाई बाजारों में भी मजबूती रही। अब निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व की अगली बैठक और चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान पर है।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 81,036 पर, निफ्टी 24,832 के पार