तेहरान, एजेंसियां। पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में मीथेन गैस लीक होने के कारण हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
ईरान की सरकारी मीडिया ने अपनी एक खबर में रविवार को यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने अपनी खबर में बताया कि राजधानी तेहरान से करीब 335 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में तबास में स्थित एक कोयला खदान में शनिवार देर रात यह दुर्घटना हुई है जिसमें 30 लोग मारे गए हैं।
इसमें कहा गया है कि अधिकारियों ने आपात कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा है। हादसे के दौरान खदान में करीब 70 लोग काम कर रहे थे।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
ईरान की कोयला खदानों में इस तरह के हादसे पहले भी होते रहे हैं। साल 2013 में दो अलग-अलग खदानों में हादसे हुए थे।
इन हादसों में 11 मजदूरों की मौत हुई थी। इससे पहले साल 2009 में भी इसी तरह का हादसा हुआ था जिसमें 20 लोगों की जान चली गई थी।
साल 2017 में भी एक कोयला खदान में विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम 42 लोगों की मौत हुई थी।
इसे भी पढ़ें