भोपाल। मध्यप्रदेश के हरदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों के घायल होने की सूचना है।
इस हादसे ने आसपास के 50 से ज्यादा मकान को चपेट में ले लिया है। 50 से 60 घरों में आग लग गई है। आग को बुझाने की कोशिश जारी है। दर्जनों दमकल आग बुझाने में लगे हैं।
पिलहाल घायलों को हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया है। आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। आग पर काबू पाने के लिए हारदा के आसपास के 7 जिलों से दमकल की गाड़ी को बुलाया गया है।
वहीं दूसरी ओर घटना के लेकर सीएम मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई है। बैठक के बाद सरकार की ओर से उठाये गये कदम की जानकारी दी जायेगी।
इसे भी पढ़ें