गया, एजेंसियां। गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलबिगहा मोहल्ले के रहनेवाले वाले दो बच्चे विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों भाई कचरा चुनने के लिए निकले थे।
इसे चुनने के बाद से प्लास्टिक और डब्बा चुनकर डाक स्थान मोहल्ला स्थित एक कबाड़ की दुकान में बेचने गया था। जैसे ही बोरा से निकाल कर सामान नीचे रख रहा था, अचानक से विस्फोट हो गया।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी बच्चे को इलाज के लिए शहर के जय प्रकाश नारायण अस्पताल भेजा गया। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है। जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दोनों की पहचान तेल बिगहा मोहल्ले के रहने वाले सहोदर भाई बादल (12) और लक्ष्मण (10) के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें
नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक