विजयवाड़ा, एजेंसियां। आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले की फैक्ट्री में बुधवार को धमाका हो गया।
हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई और 18 से अधिक घायल हो गए। घटना अच्युतापुरम SEZ की फार्मा कंपनी एस्किएंटिया के प्लांट की है।
घायलों को इलाज के लिए एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब धमाका हुआ तब लंच टाइम चल रहा था और ज्यादातर वर्कर्स बाहर थे।
इसे भी पढ़ें
4थी बार आंध्र प्रदेश के सीएम बने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण डिप्टी सीएम