Explosion firecracker factory:
चेन्नई, एजेंसियां। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना मंगलवार को विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास चिन्नाकमपट्टी में स्थित गोकुलेश पटाखा फैक्ट्री में हुई।
Explosion firecracker factory: फैक्ट्री का पूरा ढांचा ध्वस्तः
विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का पूरा ढांचा ध्वस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को मलबे से बाहर निकाला। शिवकाशी और सत्तूर से अग्निशमन और बचाव दल राहत कार्य में जुटे हुए हैं। घटनास्थल में चारों ओर मलबा बिखरा हुआ है।
घायलों को तत्काल शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Explosion firecracker factory: कई कमरे जलकर खाकः
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के कर्मचारी सामान्य रूप से काम कर रहे थे, तभी यह शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे परिसर के कई कमरे जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पटाखा बनाते समय ही यह विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम पांच लोगों की जान चली गई। विस्फोट का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
Explosion firecracker factory: शिवकाशी पटाखा उद्योग का एक प्रमुख केंद्रः
तमिलनाडु का शिवकाशी भारत में पटाखा उद्योग का एक प्रमुख केंद्र है, जहां देश के 90% पटाखों का उत्पादन होता है। शिवकाशी में लगभग 8,000 कारखाने संचालित हैं और लाखों लोग इस उद्योग से जुड़े हुए हैं। हालांकि यहां सुरक्षा प्रोटोकॉल अच्छी तरह से स्थापित हैं, लाइसेंस प्राप्त कारखानों द्वारा अक्सर इनका उल्लंघन किया जाता है। शिवकाशी में पहले भी कई ऐसी दुखद घटनाएं हो चुकी हैं, जो क्षेत्र में सुरक्षा मानकों और नियामक निगरानी पर सवाल उठाती हैं। पिछले साल भी शिवकाशी में इसी तरह के विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें