USA explosives factory accident:
टेक्सास, एजेंसियां। अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक विस्फोटक कारखाने में धमाका हुआ, जिसमें 19 लोग लापता हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों की बचने की उम्मीद काफी कम है, क्योंकि धमाके ने कारखाने की एक पूरी इमारत को तबाह कर दिया।
24 किमी दूर तक महसूस हुए धमाकेः
धमाका सुबह करीब 7:45 बजे हुआ और इसकी तीव्रता इतनी थी कि 24 किलोमीटर दूर तक लोग इसे महसूस कर सके। आसपास के इलाकों में घर हिल गए और चारों ओर धुएं का गुबार छा गया।
1300 एकड़ में फैला मलबाः
कारखाने के 1300 एकड़ के परिसर में मलबा आधा मील तक फैल गया। लापता लोगों के परिवार कारखाने के गेट पर घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
धमाके कारण स्पष्ट नहीः
अधिकारियों ने बताया कि धमाके का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। छोटे-छोटे विस्फोटों की आशंका बनी हुई है, जिससे स्थिति और मुश्किल हो गई है।
इसे भी पढ़ें
Ayodhya killed: अयोध्या के एक घर में भीषण धमाका, पिता और तीन बच्चों समेत पांच की मौत