UP Politics
लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी के बीच यह संकेत मिल रहे हैं कि राज्य को जल्द ही नया उपमुख्यमंत्री मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार, इस पद के लिए पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। संगठनात्मक बदलावों के साथ ही राज्य सरकार जल्द मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी कर रही है, जिसमें 6 नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।
मंत्री पद की रेस में कौन-कौन?
सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय रक्षा मंत्री व लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा के विधायक पंकज सिंह का नाम भी नए मंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहा है। इसके अलावा मौजूदा यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा है।सपा से बीजेपी में आए बागी नेताओं को भी जगह मिल सकती है। इनमें प्रमुख नाम पूजा पाल, मनोज पांडेय और महेंद्र सिंह के बताए जा रहे हैं। अनुमान है कि इन बागियों में से 2–3 को मंत्री पद मिल सकता है।
सहयोगी दलों को भी प्रतिनिधित्व
यह भी माना जा रहा है कि संभावित विस्तार में बीजेपी के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और अपना दल से भी एक-एक नेता को मंत्री बनाया जा सकता है। इससे NDA के भीतर सामाजिक और राजनीतिक संतुलन मजबूत करने की कोशिश दिखाई देती है।
बीजेपी अध्यक्ष चयन के बाद होगा विस्तार
पूरी प्रक्रिया यूपी बीजेपी अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद ही शुरू होगी। भूपेंद्र चौधरी ने स्पष्ट किया कि संगठनात्मक बदलाव नियमित प्रक्रिया का हिस्सा हैं और पार्टी में हर कार्यकर्ता अध्यक्ष बनने की क्षमता रखता है। उन्होंने बताया कि कल नामांकन और दो दिन बाद आधिकारिक घोषणा होगी।इन सभी घटनाक्रमों से साफ है कि यूपी में बड़े राजनीतिक और प्रशासनिक बदलाव जल्द देखने को मिल सकते हैं, जिनसे योगी सरकार का नया पावर स्ट्रक्चर भी सामने आएगा।

