UP Politics
लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज़ होती नजर आ रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच समाजवादी पार्टी (SP) ने एक बड़ा सियासी दांव चला है। अमेठी में लगाए गए सपा के पोस्टरों ने न सिर्फ स्थानीय राजनीति को गरमा दिया है, बल्कि पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा हो रही है। पोस्टर पर लिखा नारा— “अखिलेश यादव आ रहे हैं”— सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
महिलाओं के लिए 40 हजार रुपये सालाना का वादा
अमेठी जिले के आंबेडकर तिराहा पर समाजवादी पार्टी की जिला महिला शाखा की ओर से ये पोस्टर लगाए गए। पोस्टरों में साफ तौर पर लिखा गया है कि अगर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है, तो प्रदेश की महिलाओं को हर साल 40,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह घोषणा ऐसे समय में सामने आई है, जब चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन पार्टियां अभी से अपने कोर वोट बैंक को साधने में जुट गई हैं।
बीजेपी और योगी सरकार पर सीधा हमला
पोस्टरों के जरिए सपा ने भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा है। पार्टी का आरोप है कि मौजूदा सरकार ने जनता से किए गए कई वादे पूरे नहीं किए। सपा ने दावा किया कि 2027 में सत्ता परिवर्तन तय है और अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक नई सरकार बनेगी, जो गरीबों, महिलाओं और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के हितों को प्राथमिकता देगी।
जनता में चर्चा, सियासी संकेत साफ
व्यस्त चौराहे पर लगाए गए इन पोस्टरों ने आम लोगों का ध्यान खींचा। कुछ लोगों ने महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता के वादे को राहत देने वाला बताया, तो कुछ ने इसे चुनावी जुमला करार दिया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सपा का यह कदम साफ संकेत देता है कि 2027 का चुनाव महिलाओं और सामाजिक न्याय के मुद्दों के इर्द-गिर्द लड़ा जाएगा। आने वाले दिनों में यूपी की राजनीति और भी गर्म होने के आसार हैं।

