Shinde Shiv Sena
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई महानगर पालिका में 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर ठाकरे परिवार का तीन दशक पुराना राज खत्म कर दिया। अब बीजेपी और शिंदे शिवसेना के बीच मेयर पद को लेकर ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर मंथन चल रहा है, लेकिन अभी तक बीजेपी ने इस पर आधिकारिक सहमति नहीं दी है।
लॉटरी सिस्टम से होगा मेयर का चुनाव
मुंबई में मेयर पद की प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम के जरिए तय होगी। महाराष्ट्र नगर विकास मंत्रालय द्वारा निकाली जाने वाली लॉटरी यह निर्धारित करेगी कि बीएमसी और अन्य मनपा में मेयर किस जाति के होंगे। उदाहरण के लिए, अगर मुंबई में जनरल कैटेगरी की लॉटरी निकली और ओपन कैटेगरी का उम्मीदवार जीतता है, तो बीजेपी उसी उम्मीदवार को मेयर बनाएगी।
शिंदे गुट का फॉर्मूला
शिंदे गुट के नेता चाहते हैं कि पहले ढाई साल बीजेपी का मेयर और उसके बाद शिंदे शिवसेना का मेयर नियुक्त हो। इसके लिए पार्टी नेता एकनाथ शिंदे से बातचीत चल रही है। हालांकि अभी तक बीजेपी ने इस प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है।बीजेपी-शिंदे गुट की इस संभावित सहमति से मुंबई में सियासी हलचल बढ़ सकती है। निकाय चुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत ने उद्धव ठाकरे के शासन को समाप्त किया और अब सियासी दृष्टि से ध्यान मेयर पद पर केंद्रित है।

