Samrat Choudhary :
पटना, एजेंसियां। सम्राट चौधरी बीजेपी विधायक दल के नेता चुन लिये गये हैं। बुधवार सुबह 11 बजे पटना के बीजेपी ऑफिस में विधायक दल की बैठक हुई। इसमें सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है। विजय सिन्हा को विधानमंडल का उपनेता चुना गया है।
थोड़ी देर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे। नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद वे बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मंत्रियों की लिस्ट फाइनल होगी। इसके बाद 3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA की बैठक होगी।

