NDA election campaign in Tamil
चेन्नई, एजेंसियां। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर मदुरान्दगम में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के चुनावी कैंपेन की औपचारिक शुरुआत करेंगे। चुनाव में अभी करीब चार महीने का समय बचा है और इस जनसभा को NDA के लिए बड़ा शक्ति-प्रदर्शन माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, इस मंच से NDA में शामिल होने जा रहे कुछ दलों के साथ चुनावी गठबंधन की घोषणा भी हो सकती है। जनसभा की तैयारियों में राज्य BJP के नेता जुटे हुए हैं।
गठबंधन की तस्वीर
तमिलनाडु में NDA का नेतृत्व AIADMK के पास है। पार्टी ने संकेत दिए हैं कि वह विजयकांत की DMDK के साथ गठबंधन वार्ता के अंतिम चरण में है। वहीं BJP, O पन्नीरसेल्वम और AMMK प्रमुख TTV दिनकरण को NDA में शामिल करना चाहती है, लेकिन AIADMK महासचिव E पलनिस्वामी की सहमति अभी नहीं बनी है।
सूत्रों के अनुसार, TTV दिनकरण की पार्टी को घटक दल के रूप में जगह मिल सकती है, जिसका ऐलान PM मोदी की मौजूदगी में 23 जनवरी को संभव है, जबकि O पन्नीरसेल्वम को लेकर पलनिस्वामी सख्त रुख पर हैं। AIADMK ने PMK के एक धड़े के साथ पहले ही गठबंधन कर लिया है। PMK दो फाड़ हो चुकी है पार्टी प्रमुख डॉ. रामदोस ने बेटे अंबुमणि रामदोस को बाहर कर दिया है, जबकि अंबुमणि AIADMK के साथ NDA में शामिल हो चुके हैं।
मुकाबले की तैयारी
AIADMK और BJP सत्तारूढ़ DMK-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ मजबूत NDA खड़ा करने की कोशिश में हैं। इस बीच, अभिनेता विजय की पार्टी TVK को चुनाव में X-फैक्टर माना जा रहा है। TVK ने DMK और BJP—दोनों से समान दूरी रखने की बात कही है, हालांकि AIADMK के कुछ नेताओं द्वारा बैकडोर बातचीत की अटकलें भी हैं।
BJP की रणनीति
BJP का मानना है कि लॉ एंड ऑर्डर और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर स्टालिन सरकार के खिलाफ जनाक्रोश है। इसी रणनीति के तहत पार्टी ने अपने सबसे बड़े चेहरा PM मोदी को आगे कर चुनाव से चार महीने पहले ही कैंपेन शुरू करने का फैसला किया है। संकेत हैं कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कई दौरों पर जा सकते हैं।

