राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा: कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी का अपमान हुआ, सोनिया गांधी माफी मांगें

Anjali Kumari
2 Min Read

JP Nadda Rajya Sabha

नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम सप्ताह की शुरुआत सोमवार को भारी हंगामे के साथ हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित अपमान को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में जोरदार नोकझोंक देखने को मिली। शोरगुल और अव्यवस्था के चलते अंततः दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

राज्यसभा में सदन के नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी की एक रैली में लगाए गए नारों पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तिजनक नारे लगाए गए, जो बेहद निंदनीय हैं। नड्डा ने इसे कांग्रेस की सोच और राजनीतिक मानसिकता का प्रतीक बताया और कहा कि किसी निर्वाचित प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा स्वीकार्य नहीं है।

सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग

जेपी नड्डा ने इस पूरे मामले के लिए कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से देश से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से राजनीति का स्तर गिरा है और इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस नेतृत्व को लेनी चाहिए। नड्डा के बयान के बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। वहीं लोकसभा में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कांग्रेस की रैली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हंगामा न थमने पर राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

Share This Article