CM Mamata Banerjee:
पश्चिम बंगाल, एजेंसियां। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में दंगों की राजनीति को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया।
ममता बनर्जी ने भाजपा को भी चेतावनी दी और स्पष्ट किया कि कोई भी राजनीतिक पार्टी सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास न करे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सभी समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क है। उनका यह बयान इलाके में शांति और भाईचारे को बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

