Amit Shah
गुवाहाटी, एजेंसियां। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे। इस दौरान वे राज्य को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कोहरे के कारण रविवार रात उनका गुवाहाटी पहुंचने का कार्यक्रम टल गया था, जिसके बाद अब यह दौरा सोमवार को हो रहा है।
असम दौरे की शुरुआत शहीद स्मारक क्षेत्र से
अमित शाह अपने असम दौरे की शुरुआत गुवाहाटी के शहीद स्मारक क्षेत्र से करेंगे, जहां वे असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे नागांव जिले के बोरदुवा पहुंचेंगे और वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थल बटाद्रवा थान में 227 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद गृह मंत्री बोरदुवा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इसके बाद अमित शाह गुवाहाटी लौटेंगे, जहां वे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से गुवाहाटी पुलिस कमिश्नरेट की 111 करोड़ रुपये की नई इमारत और 189 करोड़ रुपये की इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (ICCS) का उद्घाटन करेंगे।
यह ICCS सिस्टम गुवाहाटी में लगाए गए 2,000 से अधिक CCTV कैमरों के जरिए निगरानी और आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा। शाम के समय अमित शाह गुवाहाटी में 291 करोड़ रुपये की लागत से बने ज्योति बिष्णु सांस्कृतिक परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। यह एक आधुनिक 5,000 सीटों वाला ऑडिटोरियम है। सभी कार्यक्रमों के बाद गृह मंत्री शाम को ही नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

