Amit Shah:
मोतिहारी, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए की ओर से मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा, “लालू का वही जंगलराज कपड़े-चेहरे और भेष बदलकर फिर से लौटने वाला है। अगर 6 नवंबर को जनता ने गलती की, तो फिर बिहार में अपहरण, फिरौती और डर का माहौल लौट आएगा।”
“पूर्ण विकसित राज्य”
उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास की राह पर खड़ा किया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को “पूर्ण विकसित राज्य” बनाना है। शाह ने कहा, “मोदी सरकार ने किसानों के लिए धान की एमएसपी ₹2,369, मक्के की ₹2,400 और गेहूं की ₹2,600 तय की है। अब एनडीए सरकार बनने पर पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 की जाएगी।”
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए शाह बोले
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए शाह बोले, “पाकिस्तान ने अगर गोली चलाई तो भारत गोले से जवाब देगा।” उन्होंने याद दिलाया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने सिर्फ 20 दिनों में “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर पाकिस्तान में घुसकर जवाब दिया था।अमित शाह ने लालू परिवार और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, “लालू-राबड़ी अपने बेटे को मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। लेकिन न लालू का बेटा सीएम बनेगा और न ही सोनिया का बेटा पीएम। बिहार में नीतीश और दिल्ली में मोदी ही रहेंगे।”
अमित शाह की आज तीन रैलियां- दरभंगा, मोतिहारी और बेतिया में हजारों की भीड़ उमड़ी। बिहार चुनावी रण पूरी तरह गर्मा चुका है।
इसे भी पढ़ें



