New Voter ID:
नई दिल्ली, एजेंसियां। निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य पूरा होने के बाद सभी मतदाताओं को नए मतदाता पहचान पत्र जारी करने की योजना बनाई है। अधिकारियों के मुताबिक, यह तय किया जाना बाकी है कि नए पहचान पत्र कब से जारी होंगे, लेकिन राज्य के हर मतदाता को नया वोटर आईडी मिलेगा।
नई तस्वीर अनिवार्य
गणना प्रपत्र भरते समय मतदाताओं से अपनी नवीनतम तस्वीर लगाने को कहा गया था। यही तस्वीर रिकॉर्ड अपडेट करने और नए वोटर आईडी कार्ड छापने में उपयोग होगी।
बिहार में 7.24 करोड़ मतदाता
1 अगस्त 2025 को जारी मसौदा मतदाता सूची के अनुसार, बिहार में 7.24 करोड़ मतदाता हैं। अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित होगी। राज्य में नवंबर में विधानसभा चुनाव की संभावना है, क्योंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है।
दस्तावेज़ जमा और नई याचिकाएं
निर्वाचन आयोग ने बताया कि 99% मतदाताओं ने अपने गणना फॉर्म दस्तावेजों के साथ जमा कर दिए हैं। वहीं लगभग 30,000 लोगों ने नाम छूटने पर मतदाता सूची में शामिल करने की याचिका दी है।
मतदान केंद्रों पर भीड़ घटाने की पहल
बिहार देश का पहला राज्य बन गया है जहां युक्तिकरण प्रक्रिया के तहत प्रति मतदान केंद्र मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 कर दी गई है। इस वजह से राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या 77,000 से बढ़कर 90,000 हो गई है। चुनाव आयोग की योजना है कि यह मॉडल आगे पूरे भारत में लागू किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें