Kharge big statement:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली में आयोजित ‘कांग्रेस ओबीसी लीडरशिप-भागीदारी न्याय महासम्मेलन’ में बोलते हुए, उन्होंने मोदी को झूठ बोलने का “सरदार” करार दिया और दावा किया कि मोदी सरकार पिछड़े वर्गों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है। खरगे ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए ओबीसी मुद्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं और किसी भी समाज का भला नहीं कर सकते।
खरगे ने कहा, “मोदी साहब पहले ऊंची जाति से थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपना नाम और समुदाय को बैकवर्ड लिस्ट में डलवाया। इस सबकी योजना पूरी चालबाजी से चली, और जब वो सांसद बने तब हमें इसका पता चला। मोदी जी अकेले जिंदा रहना चाहते हैं और सबको मिट्टी में मिला देना चाहते हैं। यह नहीं चलेगा।”
झूठ बोलने के आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार को झूठ की सरकार करार देते हुए कहा, “2 करोड़ नौकरियों, काला धन, MSP, 15 लाख और बैकवर्ड क्लास के इनकम बढ़ाने जैसे वादे झूठे निकले हैं। इन झूठों को बार-बार कहते हुए मोदी जी समाज और देश का भला नहीं कर सकते।”
आरक्षण पर सरकार का रुख नकारात्मक
खरगे ने ओबीसी वर्ग के अधिकारों के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जातिगत जनगणना और आरक्षण की सीमा को खत्म करने के मामले में लापरवाह है। उन्होंने कहा, “हमारे हक के लिए लड़ना जरूरी है क्योंकि हमें कभी आसानी से अधिकार नहीं मिलता। हम तब तक संघर्ष करेंगे जब तक ओबीसी वर्ग को उचित अधिकार नहीं मिलते।”खरगे ने अंत में कहा कि ओबीसी वर्ग की आवाज तभी सुनी जाएगी जब ओबीसी के लोग खुद सशक्त होकर चुनावों में भाग लेंगे और अपनी ताकत दिखाएंगे।
इसे भी पढ़ें
Bandhu Tirkey: बंधु तिर्की ने मल्लिकार्जुन खरगे से संग की सरना कोड को जनगणना में शामिल करने पर चर्चा