धनबाद, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में आई बाढ़ के मद्देनजर झारखंड से बंगाल में प्रवेश करने वाले मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है, जिससे एनएच-2 पर मैथन के पास करीब 10 किमी लंबा जाम लग गया है।
यह प्रतिबंध गुरुवार शाम करीब 6 बजे से लागू हुआ, जिसके बाद से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
जाम से यातायात बाधित: जाम के कारण मैथन के डीबूडीह चेकपोस्ट, संजय चौक, मुगमा, और बेलचढ़ी जैसे क्षेत्रों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
स्थानीय लोगों को भी इस भीषण जाम के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विशेष रूप से कच्चा माल लेकर चलने वाले वाहन चालक 18 घंटे से अधिक समय से जाम में फंसे हुए हैं, जिससे उनके माल के खराब होने की आशंका बढ़ गई है और उन्हें लाखों रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
फिलहाल जाम की स्थिति गंभीर बनी हुई है और वाहनों की आवाजाही सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें