Guide: जब सबने ठुकराई देव आनंद की ‘गाइड’, दर्शकों ने बना दिया इतिहास

Anjali Kumari
3 Min Read

Guide:

मुंबई,एजेंसियां। बॉलीवुड में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनका जिक्र दशकों बाद भी किया जाता है। साल 1966 में रिलीज़ हुई देव आनंद की फिल्म ‘गाइड’ भी उन्हीं में से एक है। खास बात यह है कि इस फिल्म को बनने से पहले लगभग पूरी इंडस्ट्री ने ठुकरा दिया था। लेकिन जब यह रिलीज़ हुई, तो दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया और यह हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी क्लासिक फिल्मों में शामिल हो गई।

Guide: इंडस्ट्री ने किया रिजेक्ट, लेकिन दर्शकों ने अपनाया

गाइड’ देव आनंद की पहली रंगीन फिल्म थी। रिलीज़ से पहले इसके प्रीमियर पर हिंदी सिनेमा के लगभग सभी बड़े कलाकार मौजूद थे। लेकिन फिल्म को देखने के बाद किसी ने भी निर्देशक विजय आनंद को बधाई नहीं दी। वजह थी फिल्म का विषय, जो उस दौर की पारंपरिक कहानियों से बिल्कुल अलग था। इससे देव आनंद और उनकी टीम को झटका जरूर लगा, लेकिन असली फैसला दर्शकों ने दिया।

Guide: हाउसफुल ओपनिंग से लेकर गिरावट और फिर रिकॉर्ड कमाई

फिल्म रिलीज़ होते ही हाउसफुल ओपनिंग मिली। हालांकि शुरुआत में कुछ दर्शकों को फिल्म का क्लाइमेक्स समझने में कठिनाई हुई, जिससे बॉक्स ऑफिस पर गिरावट आई। लेकिन जैसे-जैसे लोग इसकी गहराई और संदेश को समझने लगे, फिल्म की कमाई फिर से बढ़ी और यह बंपर हिट बन गई।

Guide: ऑस्कर तक पहुंची ‘गाइड’

गाइड’ को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए आधिकारिक एंट्री चुना गया था। इसके अलावा फिल्म ने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 60 लाख रुपये था, जबकि इसने दुनियाभर में करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई की।

Guide: बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म

आज भी ‘गाइड’ को भारतीय सिनेमा की क्लासिक मास्टरपीस माना जाता है। इस फिल्म ने साबित किया कि दर्शक अच्छी और हटकर कहानियों को हमेशा अपनाते हैं, चाहे शुरुआत में उन्हें समझने में समय ही क्यों न लगे।

इसे भी पढ़ें

Nafisa Ali: बीमारी से जूझ रहीं अभिनेत्री नफीसा अली, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट – मुझे जिंदगी से प्यार है


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं