Jolly LLB 3: ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज, कानपुर और मेरठ में होगा लॉन्च इवेंट

Anjali Kumari
1 Min Read

Jolly LLB 3:

मुंबई, एजेंसियां। अरशद वारसी और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है। मेकर्स ने ऐलान किया है कि फिल्म का ट्रेलर 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार ट्रेलर रिलीज का आयोजन सिर्फ एक शहर में नहीं, बल्कि कानपुर और मेरठ दोनों जगह होगा।हाल ही में सामने आए वीडियो में अक्षय और अरशद कोर्टरूम में बहस करते दिखे थे कि ट्रेलर कहां लॉन्च होना चाहिए। इसके बाद जज बने सौरभ शुक्ला ने फैसला सुनाया कि ट्रेलर दोनों शहरों में लॉन्च होगा।

Jolly LLB 3: 19 सितंबर को होगी रिलीज

फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी और पहली बार दोनों ‘जॉली’ एक ही स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। जॉली एलएलबी का पहला पार्ट 2013 में आया था और हिट रहा था, जबकि दूसरा पार्ट 2017 में आया और सुपरहिट साबित हुआ। अब तीसरे पार्ट से बॉक्स ऑफिस पर और भी बड़ा धमाका होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें

Baaghi 4 Trailer released: ‘बागी 4’ का ट्रेलर रिलीज: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का जबरदस्त एक्शन


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं