The Family Man 3: ‘द फैमिली मैन 3’ का ट्रेलर रिलीज, मनोज बाजपेयी फिर बने श्रीकांत तिवारी, एक्शन और इमोशन से भरपूर नया सीजन 21 नवंबर से प्राइम वीडियो पर

Anjali Kumari
1 Min Read

The Family Man 3:

मुंबई, एजेंसियां। महीनों के इंतजार के बाद ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का ट्रेलर आज 7 नवंबर को मुंबई में रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। इस बार कहानी में मनोज बाजपेयी उर्फ श्रीकांत तिवारी अपने परिवार और देश दोनों को एक बड़े खतरे से बचाने की जद्दोजहद में दिखेंगे।

तीसरे सीजन में श्रीकांत का सामना दो नए दुश्मनों जयदीप अहलावत और निम्रत कौर से होगा। इनके आने से सीरीज में सस्पेंस और रोमांच और बढ़ गया है। शो में प्रियामणि, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, अश्लेषा ठाकुर और गुल पनाग भी अपने किरदारों में लौट रहे हैं।

‘द फैमिली मैन 3’ का निर्देशन राज और डीके ने किया है, जबकि लेखन राज, डीके और सुमन कुमार ने संभाला है। यह सीरीज 21 नवंबर 2025 को प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 देशों में स्ट्रीम होगी।

इसे भी पढ़ें

The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का तीसरा सीजन जल्द, 2-3 महीने में प्राइम वीडियो पर


Share This Article