Tere Ishq Mein Review: धनुष–कृति की ‘तेरे इश्क में’ फिल्म रिलीज, जानें दर्शकों के रिव्यूज़

Satish Mehta
3 Min Read

Tere Ishq Mein Review:

मुंबई, एजेंसियां। आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी धनुष और कृति सैनन स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और रिलीज के पहले ही दिन फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ट्रेलर और गानों की लोकप्रियता के बाद अब फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए हैं।

दर्शकों के रिव्यूज़

फिल्म के सामने आने के कुछ ही समय बाद एक्स (ट्विटर) पर लगातार रिव्यूज़ आने लगे। कई दर्शकों ने धनुष और कृति की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की भरपूर तारीफ की और इसे फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी बताया। वहीं, कुछ दर्शकों का मानना है कि फिल्म का पहला हाफ थोड़ा धीमा और सामान्य लगा, लेकिन दूसरे हाफ में कहानी पकड़ बनाती है। धनुष का रोमांटिक अंदाज़ एक बार फिर दर्शकों को रांझणा के किरदार की याद दिलाता नजर आया।

लोगों की प्रतिक्रिया

लोगों की प्रतिक्रियाओं में यह भी देखने को मिला कि फिल्म को रांझणा का स्पिरिचुअल सीक्वल कहा जा रहा है, और यही कारण है कि फिल्म को लेकर पहले से ही एडवांस उत्सुकता बनी हुई थी। कृति सैनन भी लंबे समय बाद एक इमोशनल लव स्टोरी में नजर आई हैं, और दर्शकों का कहना है कि उनके और धनुष के बीच की केमिस्ट्री स्क्रीन पर ताजगी लाती है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड

रिलीज के दिन फिल्म सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड होती रही। कुछ दर्शकों ने जहां कहानी और स्क्रीनप्ले को औसत बताया, वहीं बहुमत ने फिल्म की भावनात्मक प्रस्तुति, म्यूजिक और लीड स्टार्स के परफॉर्मेंस को सराहा है। फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में भी दमदार प्रदर्शन किया। हिंदी और तमिल दोनों वर्जन मिलाकर करीब 2.40 लाख टिकटें बिकीं, जबकि कुल 5.65 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग दर्ज की गई, जो दर्शाता है कि फिल्म को लेकर लोगों में पहले से ही बड़ी उम्मीदें थीं।

दर्शकों का कहना है कि फिल्म की सबसे बड़ी विशेषताओं में कृति–धनुष की फ्रेश जोड़ी, आनंद एल. राय की भावनात्मक कहानी कहने की शैली और ए. आर. रहमान का संगीत शामिल है, जो कई दृश्यों को एक अलग प्रभाव देता है। शुरुआती पब्लिक रिएक्शन उत्साहजनक हैं और अब सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

Share This Article