Tere Ishq Mein:
मुंबई, एजेंसियां। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के छह दिन के भीतर ही 100 करोड़ी क्लब में दमदार एंट्री कर ली है। धनुष और कृति सैनन की इस फिल्म ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से बेहतरीन कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रखी है।
पहले बुधवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद ‘तेरे इश्क में’ ने अपनी रफ्तार कायम रखी। सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को 6.75 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से 6.4 करोड़ रुपये हिंदी मार्केट से आए और तमिल बेल्ट से करीब 35 लाख का कलेक्शन हुआ।
फिल्म ने शुरुआत में ही मजबूत पकड़ बनाई थी
फिल्म ने शुरुआत में ही मजबूत पकड़ बनाई थी। शुक्रवार को 16 करोड़, शनिवार को 17 करोड़ और रविवार को 19 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म का शुरुआती वीकेंड बेहद सफल रहा। सोमवार को गिरावट के बीच भी फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 10.25 करोड़ पर पहुंच गया। बुधवार तक फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 76.75 करोड़ रुपये, जबकि ग्रॉस घरेलू कमाई 92.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी।
विदेशों में भी फिल्म की कमाई
विदेशों में भी फिल्म ने लगभग 8 करोड़ रुपये कमाकर विश्व स्तर पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सिर्फ छह दिनों में यह धनुष की पहली हिंदी फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ रुपये की वैश्विक कमाई की है। वहीं, कृति सैनन के करियर की यह सातवीं 100 करोड़ी फिल्म है।
फिल्म को खासतौर पर मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु जैसे महानगरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। युवाओं के बीच फिल्म के गीत-संगीत और प्रेम कहानी ने इसे बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनाए रखा है। भले ही विदेशी बाजारों से कमाई औसत रही हो, लेकिन कुल मिलाकर ‘तेरे इश्क में’ 2025 की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो गई है।

