Sonam Kapoor: दूसरी बार मां बनेंगी सोनम कपूर, बेबी बंप के साथ ब्लैक ड्रेस में दिखाया रॉयल लुक

Anjali Kumari
2 Min Read

Sonam Kapoor

नई दिल्ली, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन आइकन सोनम कपूर एक बार फिर खुशखबरी को लेकर सुर्खियों में हैं। 40 साल की उम्र में सोनम दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।

इंस्टाग्राम पर सामने आई तस्वीरें

इंस्टाग्राम पर सामने आई तस्वीरों में सोनम ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने क्रॉप टॉप के साथ लंबी स्कर्ट और ऊपर से कोट कैरी किया है। हाथ में ब्लैक बैग और कॉन्फिडेंट अंदाज में दिए गए रॉयल पोज उनके ‘रॉयल मैटरनिटी लुक’ को और खास बना रहे हैं। तस्वीरों के साथ सोनम ने कैप्शन लिखा, “मम्मा का डे आउट, इवेंट के लिए तैयार।” तस्वीरें सामने आते ही फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है। लोग सोनम के ग्रेस, कॉन्फिडेंस और प्रेग्नेंसी के दौरान भी उनके शानदार फैशन सेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कुछ समय पहले ही दूसरी प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा

गौरतलब है कि सोनम कपूर ने कुछ समय पहले ही अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा की थी। सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने 2018 में शादी की थी और साल 2022 में बेटे वायु का स्वागत किया था। अब करीब तीन साल बाद यह कपल फिर से माता-पिता बनने वाला है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आई थीं। आने वाले समय में वह फिल्म ‘बैटल ऑफ बिट्टोरा’ में दिखाई देंगी, जो अनुजा चौहान के उपन्यास पर आधारित है।

Share This Article