Sonam Kapoor:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं। मुंबई में एक खास कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी में पारंपरिक और ग्लैमरस लुक पेश किया। सोनम ने काले और सुनहरे रंग की शानदार बनारसी कढ़वा बॉर्डर साड़ी पहनी, जिसे डिजाइनर जोड़ी अबू जानी–संदीप खोसला ने विशेष रूप से तैयार किया था। उनकी तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैशन प्रेमियों, प्रशंसकों और क्रिएटिव कम्युनिटी में बहस छिड़ गई।
पॉप-कल्चर पेज ‘डाइट सब्या’ ने सोनम के इस लुक को लेकर चर्चा शुरू की और मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या यह अब तक का सबसे बेहतरीन प्रेग्नेंसी साड़ी लुक है। उन्होंने साड़ी की कढ़ाई और भारतीय बुनकरों की कला की भी जमकर तारीफ की। सोनम के गोल्ड बैग पर भी हल्की-फुल्की टिप्पणी की गई।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया:
सोशल मीडिया पर सोनम की खूब सराहना हो रही है। कई यूजर्स ने उन्हें “ओरिजिनल स्टाइल दीवा” बताया, जबकि कुछ ने कहा कि ब्लैक और गोल्ड का कॉम्बिनेशन हमेशा क्लासिक होता है। वहीं, कुछ लोगों ने याद दिलाया कि यह पारंपरिक स्टाइल पहले से ही उत्तर भारत में खासकर सर्दियों की शादियों में प्रेग्नेंट महिलाओं द्वारा अपनाया जाता रहा है।
सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं। अगस्त 2022 में बेटे वायु के जन्म के बाद अब यह कपल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने की तैयारी में है। सोनम ने 6 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने स्वदेश स्टोर की यात्रा को खास अनुभव बताया और बनारसी बुनकरों की कला, परंपरा और धैर्य की जमकर सराहना की। उन्होंने अबू जानी–संदीप खोसला, रिया कपूर और सभी कारीगरों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें “सच में सुंदर” महसूस कराया।

