Rashmika-Vijay wedding
बेंगलुरु, एजेंसियां। रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। भले ही दोनों सितारों ने अब तक शादी की तारीख को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की हो, लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस सेलेब्रिटी वेडिंग का असर अब कर्नाटक के फूलों के खेतों में साफ नजर आने लगा है, जहां मांग अचानक बढ़ गई है।
बेंगलुरु के फूल बनेंगे शादी की शान
सूत्रों के अनुसार, इस ग्रैंड वेडिंग की सजावट में कर्नाटक, खासकर बेंगलुरु के आसपास के फ्लोरीकल्चर बेल्ट से आने वाले फूलों का इस्तेमाल किया जाएगा। सुबह-सुबह खेतों में गुलाब और अन्य सजावटी फूलों की कटाई की जा रही है। यहां काम करने वाले मजदूरों को भी पता है कि ये फूल किसी आम शादी के लिए नहीं, बल्कि एक हाई-प्रोफाइल स्टार वेडिंग के लिए भेजे जा रहे हैं।
खास और महंगे फूलों की बढ़ी डिमांड
इस शादी के लिए सिर्फ गुलाब ही नहीं, बल्कि सेलोसिया, स्नैपड्रैगन, ट्रैचेलियम और डेलफिनियम जैसे प्रीमियम फूलों की भी खास मांग देखने को मिल रही है। ये फूल बड़े वेन्यू को रॉयल और क्लासी लुक देते हैं, इसलिए वेडिंग डेकोरेटर्स इन्हें प्राथमिकता दे रहे हैं।
किसानों के लिए बनी खुशखबरी
पहले यही फूल वैलेंटाइन सीजन में बड़े पैमाने पर विदेशों में एक्सपोर्ट किए जाते थे, लेकिन इस बार निर्यात में कमी आई है। ऐसे में देश के भीतर हो रही भव्य शादियां, खासकर रश्मिका–विजय जैसी सेलेब्रिटी वेडिंग, किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही हैं।
फ्लावर इंडस्ट्री को मिलेगा बड़ा फायदा
इस शादी को फ्लावर इंडस्ट्री के लिए किसी बोनस से कम नहीं माना जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मांग और बढ़ेगी और रश्मिका–विजय की शादी साल की सबसे चर्चित और यादगार वेडिंग में शामिल होगी।

