Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना के नए अवतार में ‘मैसा’ का टीजर हुआ रिलीज

Anjali Kumari
2 Min Read

Rashmika Mandanna

मुंबई, एजेंसियां। साउथ और बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की पैन-इंडिया फिल्म ‘मैसा’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में रश्मिका का बिल्कुल नया और साहसी रूप देखने को मिला है, जो उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों को चौंका रहा है। टीजर के आने के बाद से फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं।

‘मैसा’ सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं

टीजर में रश्मिका की आंखों में गुस्सा, शरीर की भाषा में विद्रोह और चीख में वर्षों का दबा हुआ दर्द झलकता है। उनका किरदार एक ऐसी महिला का है, जिसे हालात ने लड़ना सिखाया है। मिट्टी से सना चेहरा और आक्रामक अंदाज यह दर्शाता है कि ‘मैसा’ सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, प्रतिरोध और अस्तित्व की लड़ाई की कहानी है। रश्मिका ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए कहा कि दर्शकों ने अभी फिल्म की सिर्फ झलक देखी है और आने वाले महीनों में कहानी की असली गहराई सामने आएगी।

फिल्म का निर्देशन

फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक रवींद्र पुल्ले कर रहे हैं और इसे अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म गोंड जनजाति की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें रश्मिका एक गोंड महिला की भूमिका निभा रही हैं। टीजर की सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की रोमांचक और भावनात्मक कहानी को और प्रभावशाली बनाते हैं। इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर एंडी लॉन्ग एक्शन दृश्यों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Share This Article