Rasha Thadani:
मुंबई, एजेंसियां। रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी ने अपने करियर की तीसरी फिल्म साइन कर ली है और इस बार वह तेलुगू सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। इसी साल जनवरी में ‘आजाद’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली राशा अब साउथ इंडस्ट्री में कदम रखकर अपने फिल्मी सफर को और आगे बढ़ाने वाली हैं। उनकी नई तेलुगू फिल्म का टेंटेटिव टाइटल AB4 है, जिसे अजय भूपति डायरेक्ट कर रहे हैं और अश्विनी दत्त इसे प्रेजेंट कर रहे हैं। यह फिल्म सुपरस्टार महेश बाबू के भतीजे जया कृष्णा घट्टेमेनेनी के साथ उनकी पहली कॉलेबरेशन होगी।
राशा ने इंस्टाग्राम पर साझा की फिल्म का पहला पोस्टर:
राशा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना पहला पोस्टर शेयर किया, जिसमें वे ब्लैक टॉप, डेनिम जींस और मिनिमल मेकअप में बाइक के साथ पोज देती नजर आईं। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “नई शुरुआत… बहुत आभार। मैं तेलुगू सिनेमा में कदम रख रही हूं।” इससे पहले वे अभय वर्मा के साथ अपनी फिल्म ‘Laikey Laikaa’ की शूटिंग में बिजी थीं।
सोशल मीडिया स्टार बन चुकीं राशा के इंस्टाग्राम पर 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनकी तस्वीरें व वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं। अब तेलुगू डेब्यू के साथ फैन्स उनकी नई जर्नी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
