Ranveer Singh: रणवीर सिंह की दमदार वापसी! ‘धुरंधर’ ट्रेलर में हर फ्रेम में झलका एक्शन और थ्रिल

Juli Gupta
3 Min Read

Ranveer Singh:

मुंबई, एजेंसियां। आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ और जारी होते ही सोशल मीडिया पर धमाका कर गया। यह फिल्म एक हाई-वोल्टेज सीक्रेट मिशन थ्रिलर है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और इंटेंस सस्पेंस का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता है। रणवीर सिंह, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे दमदार कलाकारों ने ट्रेलर में ही अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा दी है।

रणवीर सिंह के एक्शन और लुक पर फैंस फ़िदा

ट्रेलर में रणवीर सिंह को एक बेहद आक्रामक, डार्क और इंटेंस किरदार में दिखाया गया है। लंबे समय बाद रणवीर को ऐसे एक्शन अवतार में देखकर फैंस इसे उनका “शानदार कमबैक” बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रेलर देखने के बाद लिखा— “रोंगटे खड़े हो गए!”
रणवीर के दमदार डायलॉग और एक्शन सीक्वेंस लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।

विलेन के रूप में चमके अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना

ट्रेलर में अर्जुन रामपाल का लुक और उनका खतरनाक अंदाज सबसे अधिक चर्चा में है। उनका विलेन अवतार फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। अक्षय खन्ना भी अपने धांसू और चतुर किरदार से प्रभावित करते हैं। आर. माधवन का किरदार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित बताया जा रहा है, जिसे दर्शक काफी गंभीरता और उत्सुकता से देख रहे हैं।

संजय दत्त का स्वैग और रफ़्तार भरा एक्शन

संजय दत्त भी ट्रेलर में एक्शन मोड में दिखाई देते हैं। उनका स्टाइल, अंदाज और स्क्रीन प्रेजेंस फैंस को खूब भा रही है। रणवीर और दत्त की टकराहट फिल्म का एक हाइलाइट मानी जा रही है।

ट्रेलर के डायलॉग्स पर जमकर तालियां
  • फिल्म के कई डायलॉग ट्रेलर रिलीज के साथ ही वायरल हो गए- “मुंह तोड़ने के लिए मुट्ठी बंद करना जरूरी है।” – आर. माधवन
  • “अगर तुम लोगों के पटाखे खत्म हो गए, तो मैं धमाका शुरू करूं?” – रणवीर सिंह
  • इन डायलॉग्स ने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है।
नतीजा—धमाकेदार ट्रेलर ने बढ़ाई फिल्म की उम्मीदें

‘धुरंधर’ के ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई गई है और इसमें भरपूर एक्शन, बड़े स्टार्स और मजबूत स्टोरीटेलिंग का मेल है। सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स से यही साबित होता है कि दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Share This Article