Fake Indian passport:
मुंबई, एजेंसियां। मुंबई पुलिस ने 20 साल से अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक MH. Iclaj Molla को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला कि मोल्ला ने 2005 में अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया और तब से लगातार देश में रहकर फर्जी पहचान के सहारे नागरिक दस्तावेज़ और पासपोर्ट हासिल कर लिए थे।
कैसे पकड़ा गया आरोपी:
सहार पुलिस स्टेशन की टीम ने मोल्ला को 14 अक्टूबर 2025 को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया। वह कुवैत से इंडिगो फ्लाइट (6E-1236) से मुंबई आया था। इमिग्रेशन जांच के दौरान उसके दस्तावेज़ों में गड़बड़ी सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूरी कहानी उजागर की।
फर्जी पासपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय यात्राएं:
जांच में पता चला कि मोल्ला ने 2014 में कोलकाता पासपोर्ट कार्यालय में फर्जी नाम और पते के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवाया। इस नकली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर उसने कई अंतरराष्ट्रीय यात्राएं की। मोल्ला ने कुवैत में नौकरी हासिल की और कोलकाता में संपत्ति खरीदी। बीते 11 सालों से वह कुवैत में रहकर अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करवाता रहा और खुद को भारतीय नागरिक बताता रहा।
पुलिस की कार्रवाई और जांच:
सहार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी अब यह जांच कर रहे हैं कि मोल्ला ने भारतीय नागरिकता के दस्तावेज़ कैसे हासिल किए और इतने वर्षों तक बिना पकड़े विदेश यात्राएं कैसे करता रहा। आरोपी को हिरासत में लेकर डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई ऐसे फर्जीवाड़ों के खिलाफ कड़ा संदेश है और भविष्य में इसे रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें
Fake potatoes: अब आलू भी नकली, बिहार में हुआ भंडाफोड़
इसे भी पढ़े:
- Encounter in Hapur: हापुड़ में मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर
- Saurabh murder case: सौरभ हत्याकांड के बाद मुस्कान का परिवार मेरठ छोड़ने को तैयार, घर पर लगा बिक्री का नोटिस
- Instagram fraud exposed: मंगलुरु में इंस्टाग्राम फ्रॉड का खुलासा, ‘मुझसे चैट करो, हर समस्या सुलझा दूंगा…’ कहकर ठग लिए 78 लाख रुपये



