The Raja Saab: वीकेंड के बाद धीमी पड़ी प्रभास की फिल्म द राजा साब, फिर भी 200 करोड़ क्लब के करीब

3 Min Read

The Raja Saab

हैदराबाद। प्रभास स्टारर हॉरर-कॉमेडी ड्रामा फिल्म द राजा साब ने ओपनिंग वीकेंड पर दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की रफ्तार अचानक थम गई। मंडे टेस्ट में फिल्म बुरी तरह फेल होती नजर आई और इसकी कमाई में करीब 65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है।

आंकड़ों के मुताबिक

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, द राजा साब ने पहले दिन भारत में 53.75 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। इससे पहले पेड प्रीव्यू के जरिए फिल्म ने तेलुगु में 9.15 करोड़ रुपये कमा लिए थे। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 26 करोड़ रुपये और रविवार को 19.1 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, चौथे दिन यानी पहले सोमवार को फिल्म की कमाई गिरकर सिर्फ 6.6 करोड़ रुपये रह गई। इस तरह फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 114.6 करोड़ रुपये हो गया है। सोमवार को तेलुगु वर्जन से 4.73 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई।

ऑक्यूपेंसी की बात करें तो सोमवार को तेलुगु में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 24.64 फीसदी रही। सुबह के शो में 16.20 फीसदी, दोपहर में 25.92 फीसदी, शाम में 26.15 फीसदी और नाइट शो में 30.27 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज हुई। वहीं हिंदी बेल्ट में फिल्म का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा। हिंदी में कुल ऑक्यूपेंसी सिर्फ 8.12 फीसदी रही, जिससे साफ है कि उत्तर भारत में फिल्म को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 150 करोड़ रुपये कमाये

हालांकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गिरावट के बावजूद द राजा साब का वर्ल्डवाइड प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है। फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और चार दिनों में इसका ग्लोबल कलेक्शन 183 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। मकर संक्रांति के फेस्टिवल वीक में फिल्म के 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की पूरी उम्मीद है।मारुति के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, बोमन ईरानी और जरीना वहाब अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version