Pati Patni Aur Panga Winner:
मुंबई, एजेंसियां। कलर्स टीवी का पॉपुलर कपल रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ अपने पहले सीजन के ग्रैंड फिनाले के साथ समाप्त हो गया। तीन महीनों तक चले टास्क, चुनौतियों और रिलेशनशिप टेस्ट के बाद आखिरकार रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी ने शो की विनर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस दमदार कपल ने फाइनल में टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी को मात देते हुए जीत का खिताब हासिल किया। गुरमीत–देबीना फर्स्ट रनर-अप रहे।
फिनाले में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली:
जहां रुबीना की लीडरशिप और तेज दिमाग चमका, वहीं अभिनव ने हर मुश्किल टास्क को शांत और रणनीतिक तरीके से पूरा किया। दर्शकों और जजों के मुताबिक उनकी पार्टनरशिप, तालमेल और ईमानदारी ने उन्हें “सर्वगुण संपन्न जोड़ी” बनाया। शो के अंत में रुबीना और अभिनव ने एक भावुक स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने कहा कि यह शो उनके रिश्ते के लिए एक खूबसूरत ब्रेक था, जहां उन्होंने अपनी कमियों और कमजोरियों को खुलकर स्वीकार किया और एक-दूसरे को बेहतर समझा। कपल ने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह जीत उनके प्यार और सपोर्ट के कारण संभव हुई।
होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने इस शो को अपने ह्यूमर और पर्सनैलिटी से और भी खास बनाया। विजेता कपल को एक अनोखी लड्डू वाली ट्रॉफी मिली। हालांकि, इस शो में प्राइज मनी का प्रावधान नहीं था।

