Meenakshi Seshadri
मुंबई, एजेंसियां। 80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 62 साल की उम्र में उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। ‘दामिनी’ और ‘हीरो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से पहचान बनाने वाली मीनाक्षी ने समंदर किनारे शॉर्ट्स पहनकर अपना हॉट और कॉन्फिडेंट अंदाज दिखाया है। उम्र को मात देते हुए उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पिंक टॉप और सिल्वर शॉर्ट्स में नजर आईं एक्ट्रेस
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में मीनाक्षी गुलाबी रंग के फुल स्लीव्स टॉप और चमकीले सिल्वर शॉर्ट्स में बीच पर टहलती नजर आ रही हैं। उन्होंने सिल्वर म्यूल्स पहने हुए हैं और गीली रेत पर आराम से घूमती दिखाई देती हैं। वीडियो में उनके साथ एक आवारा कुत्ता भी नजर आता है, जिसे उन्होंने अपना दोस्त बताया है।
कैप्शन ने भी खींचा फैंस का ध्यान
वीडियो के साथ मीनाक्षी ने लिखा, “बीच पर खूब मस्ती! लंबे समय बाद शॉर्ट्स पहनना बहुत अच्छा लगा। सबसे अच्छी बात यह रही कि मुझे एक प्यारा सा दोस्त मिल गया।” इसके साथ ही उन्होंने फैंस से सवाल किया कि उन्होंने किन फिल्मों में शॉर्ट्स पहने थे। इस सवाल ने भी फैंस के बीच चर्चा छेड़ दी।
फैंस ने की जमकर तारीफ, कुछ ने जताई नाराजगी
मीनाक्षी के इस अवतार पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई फैंस ने उनकी फिटनेस, कॉन्फिडेंस और खूबसूरती की तारीफ की। कुछ यूजर्स ने उन्हें “एवरग्रीन ड्रीम गर्ल” बताया, तो कुछ ने उनकी उम्र में भी इस तरह के अंदाज को प्रेरणादायक कहा। हालांकि, कुछ लोगों को उनका यह लुक पसंद नहीं आया और उन्होंने साड़ी में देखने की इच्छा जाहिर की।
फिल्मी करियर और आखिरी फिल्म
मीनाक्षी शेषाद्रि अपने करियर में ‘दामिनी’, ‘घायल’, ‘घातक’, ‘शहंशाह’ और ‘तूफान’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह आखिरी बार 2016 में फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ में कैमियो करती दिखी थीं। इसके बाद से भले ही वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका अंदाज आज भी चर्चा में बना रहता है।

