Mahavatar Narasimha:
हैदराबाद, एजेंसियां। कम बजट और सीमित प्रचार के बावजूद इस साउथ माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म ने जो कमाई की है, वह बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों के लिए चुनौती बन गई है। रिलीज के 31वें दिन भी इस फिल्म का क्रेज थमता नहीं दिख रहा।
31वें दिन भी भारी कमाई:
सैकनिल्क के अनुसार, 31वें दिन यानी पांचवें रविवार को फिल्म ने 6.15 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की है। इसी के साथ भारत में इस फिल्म का नेट कलेक्शन 231.75 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 268.50 करोड़ तक पहुंच गया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन:
ओवरसीज मार्केट में भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। विदेशों से फिल्म ने 24.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 299 करोड़ रुपए हो चुका है, यानी 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेने से महज 1 करोड़ रुपए दूर है। स्त्री 2, एनिमल और गदर 2 को पीछे छोड़ा
महावतार नरसिम्हा ने 31वें दिन की कमाई में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है:
स्त्री 2: 5.40 करोड़
गदर 2: 2.13 करोड़
एनिमल: 1.67 करोड़
इन आंकड़ों के अनुसार, यह फिल्म इन सभी से 31वें दिन के कलेक्शन में आगे निकल चुकी है।
क्यों है खास?
महावतार नरसिम्हा एक एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म है, जिसने वर्ड ऑफ माउथ के जरिए लोकप्रियता हासिल की। इसका कंटेंट, एनीमेशन और भारतीय संस्कृति की प्रस्तुति दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि यह फिल्म कब 300 करोड़ क्लब में एंट्री करती है जो संभवतः अगले 24 घंटों में हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
Mahavtar Narasimha: रक्षाबंधन पर ‘महावतार नरसिम्हा’ की सुनामी, तोड़े सलमान और अजय के रिकॉर्ड
