Dinesh Mangaluru passes away: केजीएफ’ फेम कन्नड़ एक्टर दिनेश मंगलुरु का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

2 Min Read

Dinesh Mangaluru passes away:

नई दिल्ली, एजेंसियां। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुख भरी खबर आई है। दिग्गज अभिनेता दिनेश मंगलुरु का निधन हो गया है। अभिनेता ने आज उडुपी जिले के कुंदापुरा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

फिल्मी करियर और योगदान:

दिनेश मंगलुरु को कन्नड़ फिल्मों में अपनी सशक्त सहायक और निगेटिव भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। वह विशेष रूप से ‘केजीएफ’ फिल्म में बॉम्बे डॉन की भूमिका के लिए प्रसिद्ध थे, जिसने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई। दिनेश ने अपने करियर में कई यादगार और सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘उलिगेडावारु कंदंठे’, ‘राणा विक्रमा’, ‘अंबारी’, ‘सवारी’, ‘इंथी निन्ना प्रीतिया’, ‘आ दिनागलु’, ‘स्लम बाला’, ‘दुर्गा’, ‘स्माइल’, ‘अतिथि’, ‘प्रेमा’, ‘नागमंडला’ और ‘शुभम’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

आर्ट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत:

दिनेश मंगलुरु की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री आर्ट डायरेक्टर के रूप में हुई थी, और उन्होंने कई फिल्मों में इस भूमिका को भी निभाया। ‘नंबर 73’ और ‘शांतिनिवास’ जैसी फिल्मों में उन्होंने बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया। दिनेश की असामयिक मृत्यु से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है, और उनके योगदान को लेकर उनके प्रशंसकों और सहकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इसे भी पढ़ें

87 साल की उम्र में दिग्गज कन्नड़ अभिनेत्री सरोजा देवी का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर

Share This Article
Exit mobile version