Kangana Ranaut:
मुंबई, एजेंसियां। कंगना रनौत लंबे समय बाद रैंप पर लौट आई हैं और अपनी खूबसूरती से फैशन शो में सभी का ध्यान खींचा। 3 अक्टूबर, 2025 को उन्होंने डिजाइनर राब्ता बाय राहुल के नए ब्राइडल ज्वैलरी कलेक्शन ‘सल्तनत’ के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया। इस मौके पर कंगना गोल्डन कढ़ाई वाली आइवरी साड़ी और ब्लाउज पहनकर आईं, जिन्हें पन्ना और सोने के गहनों के साथ स्टाइल किया गया था। फूलों से सजा हुआ बन और ट्रेडिशनल एक्सेसरीज ने उनके रॉयल लुक को और निखारा।
रैंप वॉक की वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर उनके रैंप वॉक की वीडियो खूब वायरल हो रही है और फैंस ने उन्हें ‘ओजी रैंप क्वीन’ का खिताब दिया। एक यूजर ने लिखा, “रैंप वॉक में उन्हें कोई नहीं हरा सकता,” जबकि दूसरे ने कहा, “वह बहुत सुंदर और चुलबुली हैं, एक क्वीन की तरह रैंप पर कमाल करती हैं।”
कंगना आखिरी बार 2022 में खादी इंडिया के लिए लैक्मे फैशन वीक और डिजाइनर वरुण चक्किलम के शो में रैंप वॉक कर चुकी थीं। इसके अलावा, उन्होंने इसी साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी फैंस का मनोरंजन किया। अब कंगना हॉलीवुड में हॉरर ड्रामा ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ के साथ डेब्यू करने जा रही हैं, जिसमें वह टायलर पोसी और स्कारलेट रोज स्टेलोन के साथ नजर आएंगी।
इसे भी पढ़ें
