Haq: फिल्म ‘हक’ की रिलीज पर हाईकोर्ट की मुहर, शाहबानो की बेटी की याचिका खारिज

1 Min Read

Haq:

मुंबई, एजेंसियां। भारत के चर्चित शाहबानो मामले पर आधारित फिल्म ‘हक’ की रिलीज का रास्ता अब साफ हो गया है। शाहबानो की बेटी सिद्दीका बेगम खान द्वारा फिल्म पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को इंदौर हाईकोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का कोई आधार नहीं है।

दो घंटे तक चली सुनवाई:

इससे पहले मंगलवार को इस मामले में करीब दो घंटे तक सुनवाई चली थी। याचिकाकर्ता पक्ष ने दावा किया था कि फिल्म में दिखाए गए घटनाक्रम से परिवार की छवि को नुकसान पहुंच सकता है, जबकि फिल्म निर्माताओं ने इसे शाहबानो केस पर आधारित एक सामाजिक और कानूनी विमर्श बताया।

कोर्ट ने कहा:

कोर्ट ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान द्वारा संरक्षित है, और फिल्म पर रोक लगाने के लिए ठोस कारण जरूरी होते हैं। इस फैसले के बाद अब ‘हक’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें

Haq Movie: फिल्म ‘हक’ विवादों में: शाह बानो की बेटी ने इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म पर लगाया निजी जीवन दिखाने का आरोप


Share This Article
Exit mobile version