OG Special Show: तेलंगाना सरकार ने पवन कल्याण की फिल्म के स्पेशल शो को दी मंजूरी, टिकट 800 रुपये

Anjali Kumari
2 Min Read

OG Special Show:

हैदराबाद, एजेंसियां। साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी‘ को तेलंगाना सरकार ने रिलीज से पहले विशेष प्रीमियर की अनुमति दे दी है। 24 सितंबर को होने वाले इस स्पेशल शो के टिकट की कीमत 800 रुपये रखी गई है।

सरकारी आदेश के अनुसार

सरकारी आदेश के अनुसार, सिनेमाघरों में रिलीज से एक दिन पहले फिल्म का विशेष प्रीमियर आयोजित किया जा सकेगा। इसके अलावा, तेलंगाना में शुरुआती प्रदर्शन के दौरान टिकटों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की अनुमति दी गई है। 25 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सिंगल स्क्रीन के टिकट 100 रुपये और मल्टीप्लेक्स के टिकट 150 रुपये महंगे होंगे। इसका मतलब है कि सिंगल स्क्रीन पर औसत टिकट 277 रुपये और मल्टीप्लेक्स में 445 रुपये होगी।

फिल्म सुजीत द्वारा निर्देशित मुंबई आधारित गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है, जिसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास और प्रकाश राज भी नजर आएंगे। इमरान हाशमी साउथ फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Hari Hara Veera Mallu: पवन कल्याण-बॉबी देओल की फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ का प्रीमियर शो बना हंगामे की वजह, फैन्स का जोश चरम पर


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं