Dhurandhar
मुंबई,एजेंसियां। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो चुकी है। फिल्म अब तक करीब 555 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और दर्शकों के बीच इसकी कहानी, दमदार अभिनय और भव्य लोकेशन्स की खूब चर्चा हो रही है। खास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग भारत और विदेश की कई शानदार जगहों पर की गई है, जिसने कहानी को और भी प्रभावशाली बना दिया है।
बैंकॉक में बना पाकिस्तान का सेट
फिल्म की मुख्य शूटिंग जुलाई 2024 में थाईलैंड के बैंकॉक में शुरू हुई थी। यहां पाकिस्तान के लियारी इलाके का भव्य सेट तैयार किया गया था। फिल्म में रहमान डकैत के बदले वाले सीन, गैस सिलेंडर ब्लास्ट वाला धमाकेदार दृश्य और ऑटो चेज सीक्वेंस बैंकॉक में ही शूट किए गए। रणवीर सिंह का यह एक्शन सीन ट्रेलर में भी काफी चर्चा में रहा।
अमृतसर और मुंबई में अहम दृश्य
नवंबर 2024 में फिल्म की शूटिंग अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई, जहां कहानी के भावनात्मक और महत्वपूर्ण हिस्से फिल्माए गए। इसके बाद फरवरी 2025 में मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग चली। मढ द्वीप में अप्रैल तक शूटिंग का एक और शेड्यूल पूरा किया गया, जिसमें कई जरूरी सीन शामिल हैं।
तंबाकू फैक्ट्री में फिल्माया गया डांस नंबर
फिल्म का लोकप्रिय डांस नंबर मुंबई के विले पार्ले स्थित गोल्डन टोबैको फैक्ट्री में शूट किया गया। इस गाने में क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान के शानदार डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह गाना फिल्म के सबसे हिट गानों में शामिल हो गया है।
लद्दाख में अफगानिस्तान के सीन
फिल्म के अफगानिस्तान से जुड़े दृश्य लद्दाख में शूट किए गए हैं। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ के सीन इन पहाड़ी इलाकों में फिल्माए गए, जो फिल्म को एक अलग ही स्तर पर ले जाते हैं।‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 2025 की सबसे चर्चित और सफल फिल्मों में से एक बन चुकी है।
